सिरसा जिले के गांव नारायणखेड़ा गांव में चल रहे टंकी पर किसानों के आंदोलन को समर्थन करने पहुंची बनी गांव की सरपंच नैना झोरड़ बेहोश हो गयी, दरअसल, नैना झोरड़ ने यहां भाषण देते हुए सरकार को खूब कोसा, किसानों को टंकी पर चढ़े हुए देख रही थी, कि वो बेसुध होकर गिर पड़ी, उसके बाद एम्बुलेंस से हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां उनको होश आया, इस घटना के बाद अफसरों के हाथ पांव फूल गए, देखिये ये वायरल वीडियो
किसानों के धरने पर नैना झोरड़ हुई बेहोश| अफसरों के हाथ पांव फूले| Sirsa| Kisan| Beema| Claim|
lalita soni