सिरसा में बरसात से नरमा, ग्वार, मूंग बर्बाद, किसानों का चाहिए मुआवजे का मरहम!

Parmod Kumar

0
488
हरियाणा के सिरसा जिले में कॉटन की फसल पिछले दिनों रुक रूककर हो रही बरसात से बर्बाद हो गयी है, नरमा साट मार गया है, नरमा का पौधा जल गया है, जो खिला हुआ टिंडा था वो अंकुरित हो गया है, आज सड़कनामा की टीम ने पैंतालीसा क्षेत्र में जाकर कई गावों में फसलों का जायजा लिया है, इसके साथ किसानों से भी बातचीत की है, किसानों का कहना है कॉटन के साथ ग्वार और मूंग की फसल ख़राब हुई है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह