खंडवा जिले में फिर फूटी नर्मदा की पाइप लाइन, टैंकरों से शहर में बांटना पड़ा पानी !

parmod kumar

0
13

खंडवा जिले ग्राम मछोंडी के पास शनिवार को नर्मदा जल की मुख्य पाइप लाइन फूटने से शहर में पानी नहीं बंटा। नगर निगम द्वारा शहर में टैंकरों से जलापूर्ति की गई। वहीं कुछ क्षेत्रों में सुक्ता जल प्रदाय योजना से पानी दिया गया।

एक पखवाड़े में दूसरी बार नर्मदा जल की पाइप लाइन फूटी है। बारिश के दिनों में भी जलापूर्ति प्रभावित होने से लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी सुबह से नल नहीं आने पर लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा।

 

जल संकट से त्रस्त लोग पानी के लिए सीएम हेल्पलाइन का सहारा ले रहे हैं। इधर विश्वा कंपनी ने नर्मदा जल की पाइप लाइन सुधारने के बाद चारखेड़ा फिल्टर प्लांट शुरू किया। रविवार दोपहर तक शहर के ओवरहेड टैंक भरे गए। इसके बाद शहर में जलापूर्ति शुरू की गई।

 

विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से शहर में जल वितरण व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। सिविल लाईन क्षेत्र में नर्मदा की पाइप लाइन जोड़ने का काम चलने की वजह से करीब चार दिन पानी नहीं बंटा था। इस समस्या से अभी निजात मिली ही थी कि मछोंडी के पास फिर पाइप लाइन फूट गई।