नारनौंद के गांव गुराणा में बुजुर्गों ने जो बताया उस पर आपको यकीन नहीं होगा?

parmod kumar

0
868
हरियाणा के हिसार जिले के हलका नारनौंद में सड़कनामा की टीम ने किया आधा दर्जन से अधिक गावों का दौरा, लोगों से जाना यहां का चुनावी माहौल, कैप्टेन अभिमन्यु का हलका है नारनौंद, यहां के लोग अब ये मूड बना चुके हैं, देखिये कैसे दिए यहां के लोगों ने अपने जवाब, किसानों ने बताया कि खाद के रेट बढ़े हैं और वजन भी काम हुआ है, इसके अलावा मुआवजा नहीं मिला है, किसान के बैंक खाते से पैसे कट जाते हैं लेकिन उनको मुआवजा नहीं मिल पाता, जानिए क्या है छह हजार से अधिक मतदाताओं वाले गांव का माहौल, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here