भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके अगले दो मैचों में नहीं खेलने की संभावना है। इस पर पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि निजी जीवन सबसे पहले आता है। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
हुसैन ने कोहली के अपनी टीम के लिए किए गए योगदान के लिए प्रशंसा की और कहा कि निश्चित तौर पर कोई भी टीम ऐसे बल्लेबाज की अनुपस्थिति को याद करेगी। उन्होंने कहा ‘विराट कोहली क्रिकेट और किसी भी सीरीज में खेलने वाले सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक हैं और हर टीम को कोहली जैसे खिलाड़ी की कमी खलेगी।
अगर कोहली अगले दो मुकाबलों में नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो उनकी जगह भर सके। रजत पाटीदार को कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर नामित किया गया था लेकिन वह पिछले मैच में प्रभाव डालने में नाकाम रहे। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी चोटों के कारण दूसरे टेस्ट मैच से चूक गए थे। हुसैन के अनुसार अगर केएल फिट होते हैं तो वह भारत की बल्लेबाजी को और मजबूती देंगे।
नासिर ने कहा- कोहली और उनका परिवार उनकी निजी जिंदगी पहले आती है। यह भारत के लिए एक झटका हो लेकिन जैसा कि हमने देखा है टीम इंडिया के पास बहुत अच्छे युवा बल्लेबाज हैं। टीम के पास सरफराज खान को भी खिलाने का विकल्प है जो घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।













































