सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा खंड के पंचायत समिति के चेयरमेन सूरजभान बुमरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, आज इस प्रस्ताव पर खंड कार्यालय में सभी पंचायत समिति के सदस्यों को हाजिर होना था, वोटिंग के लिए एडीसी भी पहुंचे थे, सभी 30 सदस्यों में से 22 सदस्य पहुंचे थे, जिसमें से 13 सदस्य चेयरमेन के पक्ष में थे, बाकि 9 सदस्य उनके खिलाफ थे, 8 सदस्य इस मीटिंग में नहीं आये, ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव गिर गया, जो सिरे नहीं चढ़ा, इस तरह से चेयरमेन की कुर्सी पर संकट टल गया है, चेयरमेन सूरजभान बुमरा भावुक हो गए, उन्होने कहा कि वो अभय चौटाला के साथ ही रहेंगे, उनके खिलाफ कुछ लोगों ने साजिश रची गयी थी, उन पर बहुत ज्यादा दबाव था, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अंजू सेन
नाथूसरी चौपटा के चेयरमेन की कुर्सी बची| भावुक हुए| अभय चौटाला के साथ रहूंगा| Sirsa| Chairmen BDC|
parmodkumar














































