नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होगी आज, कब-कहां देखें, जानिए सारी डिटेल

Parmod Kumar

0
160

68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट शुक्रवार (22 जुलाई) को होगी। इस इवेंट का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से किया जाता है। इसलिए सूचना प्रसारण मंत्रालय इसकी घोषणा आज शाम 4 बजे करेंगे। ये PIB के सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव टेलीकास्ट होगा। इस इवेंट में कई सारी फिल्मों और एक्टर्स को उनके शानदार काम के लिए अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। पिछले साल की बात करें तो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ को बेस्ट मूवी, कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस और मनोज बाजपेयी व साउथ एक्टर धनुष को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया था। जानकारी के मुताबिक, इस साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड दावेदारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी ‘शेरशाह’ शामिल है। इस फिल्म को ऑडियंस ने बहुत सराहा था। इसमें कियारा आडवाणी भी थीं। इसके अलावा विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ और अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का नाम सामने आ रहा है। वहीं, अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘पुष्पा’ भी इस लिस्ट में शामिल है। कला, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले कलाकारों को नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया जाता है। कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी। साल 2021 में कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। ये उनका चौथा अवॉर्ड था। इससे पहले उन्हें ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘फैशन’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। कंगना के अलावा 67वें नेशनल अवॉर्ड में साउथ स्टार रजनीकांत, धनुष और मनोज बाजपेयी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया था।