होम Competition बैंगलोर में हुआ नेशनल डांस कंपटीशन, रोहतक MDU का प्रतिनिधित्व करते... हरियाणा में रोहतक के गांव खरावड़ निवासी स्नेहा ने बैंगलोर में आयोजित नेशनल डांसिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। स्नेहा खनगवाल की जीत पर गांव ही नहीं क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। सिल्वर मेडल जीतकर गांव में वापस लौटने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया।
स्नेहा रोहतक के नेकीराम कॉलेज में बीए की छात्रा है। वहीं स्नेहा ने डांस में अपने हुनर को निखारते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जहां शानदार प्रदर्शन किया और दूसरा स्थान हासिल किया। हालांकि प्रथम स्थान पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की छात्रा रही। स्नेहा का फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया और लड्डू से तोला गया। इस दौरान डॉ. सुनील कुमार डाबला, रामकेश खेड़ी साध, सत्तू पहलवान, विक्की खुंडियां, जगदीश सिंधु, अंकित खनगवाल, आशीष सिंधु, रामबीर गहलावत, संदीप, आजाद खनगवाल, अजय, संजय, प्रिंस आदि ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। स्नेहा खनगवाल ने डांस की शुरुआत स्कूल से की थी। जब स्कूल में कार्यक्रम होते, तो उनमें वह भाग लेती। इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से उनकी प्रतिभा में निखार हुआ और रुझान भी डांस के पति बढ़ा। साथ ही गांव में आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लेती थी। जिसने आगे बढ़कर नेशनल में अपनी धाक जमाई।
गांव वासियों ने बढ़ाया हौसला
स्नेहा का गांव खेड़ी साध में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उसको आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया और हौसला भी बढ़ाया। इस मौके पर करतार, राज सिंह, सुभाष, विजय, नरेश चंद्र, वेद प्रकाश, राकेश लंबरदार, प्रकाश, डॉ. मंजीत, जसवंत, प्रवीन, पवन, सुनील पांचाल, एससी सेल जिला अध्यक्ष अंकित खनगवाल आदि मौजूद रहे।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok