गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा 53 गोल्ड, 48 सिल्वर और 60 ब्रॉन्ज मेडल के साथ इतिहास रचने की ओर है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 161 मेडल जीत लिए हैं। फिलहाल पदक तालिका में हरियाणा तीसरे पायदान पर है। राष्ट्रीय खेलों का समापन 9 नवंबर को होगा। बुधवार को पुरुष हॉकी फाइनल में हरियाणा का मुकाबला कर्नाटक से हुआ और हरियाणा के खिलाड़ियों ने यह मुकाबला 5-3 से जीत कर स्वर्ण पदक प्रदेश के नाम किया।
महिला टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हरियाणा कबड्डी महिला व पुरुष टीम ने रजत पदक जीता। बॉक्सिंग के मुकाबले में रिंकू, स्वीटी बूरा और मनीषा ने गोल्ड मेडल जीते। इनके अलावा बॉक्सिंग में बुधवार को हुए मुकाबले में प्रदेश को नवीन कुमार ने सिल्वर व अभिमन्यु व शिवन ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाए। कलारीपयट्टू के मुकाबले में हरियाणा ने एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते। इनमें आशीष ने सिल्वर मेडल और हर्षिता यादव व सानिका की टीम ने ब्रॉन्ज, प्रदीप ने सिंगल इवेंट व हर्षिता यादव ने प्रदेश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
हरियाणा दल के इंचार्ज और हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष तथा पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने हॉकी के पुरुष व महिला टीमों को जीत पर शुभकामनाएं दी। साथ ही, अन्य मैचों में विजेता रहे खिलाड़ियों से भी फोन पर बातचीत करके उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हैंडबॉल टीमें आज खेलेंगी फाइनल : हरियाणा की हैंडबॉल की पुरुष एवं महिला टीमों ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस बीच महिला हैंडबॉल बार टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब बृहस्पतिवार को हरियाणा की पुरुषों की टीम सर्विसेज के साथ व महिला टीम हिमाचल प्रदेश के साथ स्वर्ण पदक के लिए मैच खेलेंगी, जबकि बीच महिला हैंडबॉल टीम महाराष्ट्र के साथ सेमीफाइनल मैच खेलेगी।