पंजाब में 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. चुनाव पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी बुधवार को सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की एक बैठक आयोजित कर रही है. जिसकी अध्यक्षता पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी करेंगे. इस बात की जानकारी राज्य में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दी है. अपने ट्वीट में सिद्धू ने लिखा है, ‘आगामी 2022 विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए शाम 4 बजे कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता हरीश चौधरी करेंगे.’
इससे महज दो दिन पहले सोमवार को कांग्रेस ने पंजाब के लिए प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया था. जिसका अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को बनाया गया है. जबकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सदस्य के तौर पर दूसरे स्थान पर जगह दी गई. इस मामले में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी किया था. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है.
15 दिन में घोषणापत्र तैयार होग
पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र 15 दिन में तैयार हो जाएगा. पंजाब प्रदेश घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि इसके लिए वह अपना काम शुरू कर चुके हैं उन्होंने लुधियाना में उद्यमियों के साथ मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस भवन में ‘आवाज पंजाब दी’ वेबसाइट को लॉन्च किया. ये वेबसाइट पार्टी के सोशल मीडिया विंग ने तैयार की है. इसपर लोग घोषणापत्र से संबंधित अपने सुझाव दे सकते हैं.
किन क्षेत्रों के लिए होंगे वादे
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि घोषणापत्र में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला कल्याण जैसे क्षेत्रों पर जोर देते हुए केवल वही वादे होंगे, जो लागू किए जाएंगे. सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस दूसरी पार्टियों की तरह राजनीतिक लाभ के लिए मु्द्दों का राजनीतिकरण नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जमीनी स्तर पर लोगों की परेशानियों को सुनने और उनका समाधान करने में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि आवाज पंजाब दी अभियान के तहत एक टोल फ्री नंबर शुरू किया जा रहा है, जहां लोग मिस्ड कॉल दे सकते हैं.