पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार (14 अक्टूबर) को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि वह हमेशा पार्टी आलाकमान के आभारी रहेंगे कि पार्टी ने उन्हें सुविधाएं दीं। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा है कि वह कभी की किसी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे और ना ही समझौता करके कभी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पंजाब के लिए उनके ‘इश्क’ प्यार को समझते हैं, वे उनके खिलाफ कभी कोई आरोप नहीं लगाएंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर पंजाब से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया। नवजोत सिंह सिद्धू ने वीडियो में कहा, “मैं पंजाब से ‘इश्क’ करता हूं। ‘इश्क’ का क्या मतलब है? लोग सोचते हैं कि यह कुछ भौतिक है। नहीं … यह सभी रिश्तों से टूट जाता है और यह पंजाब के लिए मेरा ‘इश्क’ है। जो लोग पंजाब के लिए मेरे ‘इश्क’ को समझते हैं, वे मुझ पर कभी कोई आरोप नहीं लगाएंगे।”
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ”हर जगह मेरी खूबियों को नजरंदाज किया गया। राजनीति में 5 को 50 और 50 को जीरो बनाया जा सकता है।” नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “आपको सुविधा दी जानी चाहिए और जो आलाकमान द्वारा किया जाता है। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। लेकिन समझौता करके कैसे आगे बढ़ना है? यह प्रणाली राक्षस की तरह खड़ी होती है और आपको काटती है। मैं कभी भी समझौता करके आगे नहीं जाना चाहता हूं।”
नवजोत सिंह सिद्धू ने इस वीडियो में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की भी बात की है और राज्य के संसाधन और आय को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘पंजाब की हर समस्या का हल आमदनी है।’
पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी के बीच नवजोत सिंह सिद्धू 14 अक्टूबर को पार्टी की राज्य इकाई से संबंधित संगठनात्मक मामलों पर चर्चा के लिए एआईसीसी महासचिव हरीश रावत और पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे।