नवजोत सिंह सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर ने एक कार्यक्रम में जाहिर की चुनाव लड़ने की इच्‍छा।

Parmod Kumar

0
302

पंजाब की सियासत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जहां अपनी ही सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं, वहीं अब उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी अचानक राजनीति में सक्रिय हो गई हैं. अमृतसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अमृतसर (पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपनी इच्छा जताई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत कौर ने कहा कि विधायक के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये के कार्यों को किया गया. 2017 में भी अमृतसर पूर्व के लिए मेरे नाम की सिफारिश की गई थी और सिद्धू को कोई अन्य सीट चुनने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने मुझे तब चुनाव नहीं लड़ने दिया. अब अगर मौका मिला तो मैं यहां से दोबारा चुनाव लड़ूंगी.

नवजोत सिद्धू की पत्नी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि कैप्टन अमृतसर ईस्ट से सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़कर देखें, वह कितने लोकप्रिय हैं, उन्हें पता चल जाएगा. नवजोत कौर ने कहा कि अकाली दल ने भी सिद्धू को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हुए थे. अकालियों ने सिद्धू की टिकट कटवाकर अरुण जेटली को अमृतसर से चुनाव लड़वाया था. अमृतसर के लोगों ने सिद्धू के साथ हुई नाइंसाफी का बदला लिया और जेटली चुनाव हार गए थे.