नायब सैनी बोले- हुड्डा के वादों में नहीं दम, जो पूरे हो सकें वहीं वादे करती है भाजपा

parmod kumar

0
48

सैनी ने कहा कि लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर रही है। गरीब लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट का कब्जा व दस्तावेज सौंपे गए है। शेष पात्र लोगों के खाते में सरकार एक-एक लाख रुपये की राशि डालेगी ताकि वे 100-100 वर्ग गज के प्लॉट खरीद सके। वर्तमान में गरीब लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान न तो पर्याप्त बिजली मिलती थी और गैस सिलिंडर भी बुकिंग के तीन दिन बाद ही उपलब्ध होता था। श्रमिक कल्याण के लिए सरकार ने उनके खातों में लंबित लाभ की 80 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। बेटी की शादी के लिए सरकार की तरफ से शादी के तीन दिन पूर्व ही राशि भिजवाई जा रही है।

सैनी ने दावा किया कि भाजपा लगातार तीसरी बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को 5 सीटों पर जीत मिली। करनाल विधानसभा का उप चुनाव भी भारी अंतर से जीता। लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट बैंक बढ़ा है। प्रदेश में मतदाता सूचियों से मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे।