टोक्यो ओलंपिक में देश का एकमात्र स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणवी एथलीट नीरज चोपड़ा आज चंडीगढ़ पहुंचे। यहां नीरज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। नीरज से मिलते हुए मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “नीरज चोपड़ा यहां आए हैं। मैंने इनका सम्मान किया है। अब जैसे देश का नाम इनके साथ जुड़ गया है। ये देश और हमारे खेल जगत का सम्मान हैं। बड़े होनहार खिलाड़ी हैं। हरियाणा को इन पर गर्व है और ये हमारा गौरव हैं।” मुख्यमंत्री खट्टर से मिले नीरज चोपड़ा मुख्यमंत्री ने नीरज चोपड़ा से मुलाकात के बाद कहा, “मैंने नीरज चोपड़ा को एक ऑफर किया है कि हम पंचकूला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ओलंपिक्स फॉर एथलेटिक्स स्थापित करना चाह रहे हैं। मैंने इन्हें कहा कि आप जैसे होनहार खिलाड़ी उसे लीड करेंगे तो हमें निश्चित रूप से उसका लाभ होगा। हरियाणा से नए खिलाड़ी निकलेंगे और विश्व स्तर पर नाम कमाएंगे। चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि, मुख्यमंत्री से मिलना खुशी की बात थी। मुख्यमंत्री द्वारा कही गई बातों को मैंने माना है और मैंने उन्हें कहा है कि, अपनी तरफ से पूरा योगदान दूंगा।
चोपड़ा बोले- मैं अपना पूरा योगदान दूंगा स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पत्रकारों से कहा, “अभी मेरे पास काफी समय है। मुझे खेलना भी है। मैंने सरकार को यह कहा कि, अपनी तरफ से पूरा योगदान दूंगा, ताकि हरियाणा और भारतीय खेल को आगे ले जा सकूं। अब अगले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले होने हैं, मुझे और मेहनत करके उसमें भी पदक जीतना है।” गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा महिनों बाद अपने गांव लौटे, घर पर भव्य आयोजन, हजारों लोगोंं को दी गई दावत
दिल्ली में प्रधानमंत्री से भी मिले थे नीरज नीरज चोपड़ा ने 2 दिन पहले दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। मोदी ने जेवलिन थ्रोअर नीरज समेत टोक्यो ओलिंपिक के सभी पदक विजेताओं को आमंत्रित किया था। इस दौरान टोक्यो रवानगी से पहले किए वादे के मुताबिक उन्होंने नीरज चोपड़ा को चूरमा तो शटलर पीवी सिंधु को आइसक्रीम भी खिलाई। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से उनके अनुभवों और आगे की तैयारियों पर भी बात की थी। बीते रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से 24 अगस्त से 5 सितंबर, 2021 तक पैरालंपिक में जा रहे 54 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ियों के दल से भी बातचीत की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, आप सभी से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है कि भारत इस बार पैरालंपिक खेलों में भी नया इतिहास बनाने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और सभी कोच को सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूं। मैं देख रहा हूं कि आपका आत्मबल और कुछ हासिल करके दिखाने की आपकी इच्छाशक्ति असीम है।” ‘आपने जिंदगी के खेल में संकटों को हराया’ मोदी ने कहा कि, “आप इस मुकाम तक पहुंचे क्योंकि आप असली चैंपियन हैं। आपने जिंदगी के खेल में संकटों को हराया। एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए आपकी जीत बहुत महत्वपूर्ण है,लेकिन मैं बार-बार कहता हूं कि नई सोच का भारत आज अपने खिलाड़ियों पर मेडल का दबाव नहीं बनाता है। बस आपको अपना शत प्रतिशत देना है।”