NEET 2021 इस साल पुराने पैटर्न के मुताबिक ही आयोजित की जाएगी और नया पैटर्न अगले साल से लागू होगा. केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-सुपर स्पेशियलिटी (NEET-SS) 2021 पुराने पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएगी और नया पैटर्न अगले साल से लागू होगा.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कथित पेपर लीक और कदाचार के कारण 12 सितंबर 2021 को आयोजित नीट यूजी (NEET-UG) परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दिया था. इस याचिका में मांग की गई थी कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 12 सितंबर 2021 को आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (अंडर-ग्रेजुएट) 2021 को पेपर लीक होने के कथित मामलों और इन पर CBI की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के मद्देनजर रद्द किया जाए.