मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट पीजी 2022 काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में कमेटी ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। हालांकि, अभी तक काउंसलिंग की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। इससे पहले नीट पीजी काउंसलिंग 1 सितंबर 2022 से शुरू की जानी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल लगभग 52,000 सीटों के लिए नीट पीजी कि काउंसलिंग होने की संभावना है। अधिकारिक सूचना के अनुसार,राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के दिशा निर्देशों के बाद काउंसलिंग को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। आयोग द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए अनुमति पत्र जारी करने की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। जिसके बाद ही काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद है। इस साल सीटों को बढ़ाने और छात्रों को अधिक फायदा पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया गया पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के लिए वर्तमान सत्र की नीट पीजी परीक्षा 21 मई 2022 को आयोजित की गई थी और इस परीक्षा का रिजल्ट 10 दिन के अंदर घोषित कर दिया गया था। नीट पीजी परीक्षाएं आमतौर पर जनवरी में होती हैं और परिणाम आने के साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती है लेकिन कोरोना महामारी के कारण साल 2021 की परीक्षा भी कई बार स्थगित की गई। आखिर में यह परीक्षा 11 सितंबर को हुई। पीजी के छात्र 1 जून से ही काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब अभ्यर्थियों को अधिक इंतजार नहीं करना होगा। काउंसलिंग की नई तारीख अब जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।
नीट पीजी काउंसिलिंग स्थगित, एमसीसी ने जारी किया नोटिस, जल्द घोषित होगी नई तारीख
Parmod Kumar