नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। जिसके बाद सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए द्वारा नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। नीट यूजी एडमिट कार्ड से पहले एनटीए इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा, जिसमें एग्जाम सिटी और सेंटर आदि जानकारी दी होगी। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। नीट यूजी 2022 भारत के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में होगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।