लापरवाही: लाखों का बजट फिर भी ट्रैफिक लाइट खराब, बिगड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन चालक परेशान!

Parmod Kumar

0
312
हरियाणा के सिरसा में सालों पहले लगायी गयी ट्रैफिक लाइट खराब है, शहर में तीन जगह ये लाइट लगायी गयी है, तीनों की जगह वाहन चालक अपने रिस्क पर चौक क्रॉस करते हैं, कई बार वाहन चालकों की लापरवाही से हादसा भी हो जाता है, नगर परिषद् द्वारा लगायी गयी इन लाइट को ठीक करवाने के लिए लाखों का बजट यूज होता है लेकिन फिर भी ये लाइट कुछ दिन बाद ही खराब हो जाती है, आज सड़कनामा की टीम ने सिटी में मौके पर जाकर सिथति को देखा, देखिये ये रिपोर्ट श्रुति बब्बर के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह