सुरक्षा में लापरवाही नहीं चलेगी : एसपी सिरसा – सभी होटल, लॉज, धर्मशाला व गेस्ट हाउस का ऑनलाइन पंजीकरण व डाटा अपडेट अनिवार्य

parmodkumar

0
127
https://www.haryanapolice.gov.in पर अपने संस्थान का ऑनलाइन पंजीकरण कराएं और प्रतिदिन अपने यहाँ ठहरने वाले प्रत्येक मेहमान का डाटा अपडेट करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
एसपी सिरसा ने बताया कि जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे इस नियम का कड़ाई से पालन करवाएं। किसी भी होटल, लॉज, धर्मशाला व गेस्ट हाउस  द्वारा नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम जनसुरक्षा को मजबूत करने, अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ऑनलाइन रिकॉर्ड उपलब्ध होने से पुलिस को अपराध की त्वरित पहचान और कार्रवाई में सुविधा होगी, जिससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को प्रभावी रूप से रोका जा सकेगा।
ऑनलाइन पंजीकरण व डाटा अपडेट प्रक्रिया (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड):
1. https://www.haryanapolice.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. Citizen Service पर क्लिक करें।
3. खुलने वाले पेज में होटल/गेस्ट हाउस/लॉज /धर्मशाला संचालक अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP सबमिट करें।
4. इसके बाद हरियाणा पुलिस HarSamay Citizen Portal पेज ओपन होगा।
5. यहां Citizen Service → Validation of Owners of Hotel and Customers Registered पर जाएं।
6. राइट साइड में Registration of Hotel पर क्लिक करें।
7. खुले पेज में होटल/गेस्ट हाउस/लॉज /धर्मशाला की संपूर्ण जानकारी भरें और सबमिट करें। (यह पंजीकरण एक बार ही होगा।)
8. सबमिट के बाद होम पेज पर जाकर Validation of Owners of Hotel and Customers Registered पर क्लिक करें।
9. फिर Entry of Customers पर क्लिक करके रोजाना होटल में ठहरने वाले मेहमानों का विवरण भरें।
नई सख़्त व्यवस्थाएं और चेतावनी
• जो भी होटल/लॉज/गेस्ट हाउस /, धर्मशाला संचालक पंजीकरण नहीं करवाएंगे या डाटा अपडेट नहीं करेंगे, उनके खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत कड़ी व त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसमें भारी जुर्माना, लाइसेंस की अवधि में कटौती/रद्दीकरण और अन्य कानूनी कार्रवाई शामिल होगी।
• अगर किसी होटल, लॉज, धर्मशाला व गेस्ट हाउस
 द्वारा डाटा सही से अपडेट नहीं किया जाता या गलत अपडेट किया जाता है और उस होटल में ठहरे व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की आपराधिक वारदात होती है तो होटल संचालक/ मालिक की जिम्मेदारी भी उस अपराध के लिए तय की जाएगी।
सहयोग व संपर्क
• पंजीकरण या डाटा अपडेट में किसी प्रकार की समस्या आने पर  सहायता हेतु सुरक्षा शाखा (SIS Branch) सिरसा. 88140-11620 से संपर्क कर सकते हैं।
• कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/आगन्तुक या अपराधिक गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत 112 पर कॉल करें, कंट्रोल रूम को 88140-11628 पर सूचित करें या निकटतम पुलिस थाना/चौकी को सूचना दें।
प्रशासन व जनता से अपील
पुलिस विभाग आम जनता और प्रशासन से अपील करता है कि सभी होटल, लॉज, धर्मशाला व गेस्ट हाउस
 संचालक इस अनिवार्य प्रक्रिया की जागरूक होकर पालना सुनिश्चित करें कि प्रत्येक होटल समय पर पंजीकृत हो तथा डाटा नियमित रूप से अपडेट करता रहे। यह केवल सरकारी आदेश नहीं बल्कि आमजन की सुरक्षा से जुड़ा दायित्व है।
एसपी मयंक गुप्ता का संदेश
“जनसुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। होटल और गेस्ट हाउस में आने-जाने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड अपडेट होना जरूरी है, ताकि किसी भी अपराध या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। सभी होटल, लॉज, धर्मशाला व गेस्ट हाउस संचालक इस आदेश का पालन करें, पुलिस विभाग किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।”