नई जिंदगी का सुहाना सफर:रोडवेज में कंडक्टर बेटी को हेलिकॉप्टर में बिठाकर ले गया उसके सपनों का राजकुमार; हंसते-हंसते हुई विदा

Rajni Bishnoi

0
467

हरियाणा के सिरसा जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जिसकी चर्चा हर किसी की जुबान पर थी। जो बेटी हरियाणा रोडवेज की बसों में टिकट काटती है, उसे उसके सपनों का राजकुमार हेलिकॉप्टर में बिठाकर ले गया। दुल्हन की विदाई हंसते-हंसते हुई और सभी ने तालियां बजाकर उत्साह भी बढ़ाया।

दुल्हन का नाम है शैफाली, जो हरियाणा की पहली महिला कंडक्टर है और प्रदेश में रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के दौरान भर्ती हुई थी। सोमवार की रात को उसकी शादी थी और मंगलवार की सुबह हेलिकॉप्टर से विदाई हुई। बसों में टिकट काटते समय ही वह लोगों की नजरों में आई और उसकी खूब सराहना हुई।

सिरसा के HSVP सेक्टर में रहने वाले पवन मांडा की बेटी शैफाली की शादी गांव कैरांवाली निवासी सचिन सहारण के साथ हुई। शैफाली के पिता पवन मांडा SDM कार्यालय में कार्यरत हैं और मां शिक्षा विभाग में। चाचा प्रवीण मांडा पुलिस विभाग में हैं और राजवीर मांडा को- ऑपरेटिव बैंक कागदाना में चेयरमैन हैं।

शैफाली के पति सचिन सहारण PNB में फील्ड अफसर हैं। मांडा परिवार में चार पीढ़ियों से कोई बेटी नहीं जन्मी थी। इसलिए शैफाली को परिवार ने खूब लाड-प्यार से पाला। शैफाली का ससुराल गांव कैरांवाली सिरसा से करीब 25 किलोमीटर दूर है। इसलिए 15 मिनट में वह अपनी ससुराल पहुंच गई थी।