भतीजे ने भरा नामांकन, ‘चाचा’ नाराज, हुड्डा बोले: छह महीने बाद फिर इस्तीफा देंगे अभय चौटाला?

Parmod Kumar

0
329
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर आज अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया, उनका नामांकन दाखिल करवाने प्रदेशाध्य्क्ष कुमारी सेलजा, प्रभारी विवेक बंसल और नेता सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे, इस दौरान जहां कांग्रेस नेताओं ने कहा की इस बार ऐलनाबाद में जीत दर्ज करेंगे, हुड्डा ने अभय चौटाला पर वार करते हुए कहा की इस्तीफा तीनों कानूनों को लेकर दिया था लेकिन अब क्या कानून वापिस हो गए? उन्होंने कहा की पहली बात तो वो जीत दर्ज कर नहीं पाएंगे अगर जीत भी गए तो क्या छह महीने बाद फिर इस्तीफा देंगे क्योंकि विधानसभा में वे अविस्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे, देखिये भरत सिंह बेनीवाल की नाराजगी पर सेलजा और विवेक बंसल ने कहा की उनको मनाया जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह