सरकार ने डेटा सिक्योरिटी के लिए कड़ा कदम उठाते हुए उन वेबसाइट्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है जो यूजर्स का निजी डेटा जैसे PAN Card और Aadhaar Card की जानकारी चुराती हैं। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने इस पर कार्रवाई की है।
सरकार की तरफ से डेटा सिक्योरिटी को लेकर लगातार नए फैसले लिए जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही फैसला लिया गया है। PAN Card और Aadhaar Card ऐसे ही डॉक्यूमेंट्स हैं जो हमेशा हैकर्स के निशाने पर रहते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसी के रास्ते डेटा ब्रीच का रास्ता जाता है और यूजर्स की निजी जानकारी इसी से हासिल की जाती है। केंद्र की तरफ से इसको लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं !
सरकार का एक्शन-
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से बीते दिनों से बड़ा फैसला लिया गया है। ऐसे वेबसाइट को टारगेट कर ब्लॉक करने का प्रोसेस किया गया है जो यूजर्स का निजी डेटा हासिल करती है। इन वेबसाइट की तरफ से बहुत सारी निजी जानकारी हासिल की जा रही है। सरकार ऐसी वेबसाइट पर कठोर कार्रवाई भी कर रही है। Aadhaar और PAN Card का डेटा इन वेबसाइट की तरफ से स्टोर किया जा रहा है। पर्सनल डेटा का इस्तेमाल साइबर क्राइम के लिए किया जा रहा था।
बचाव करने के तरीके-
CERT-IN की तरफ से इन वेबसाइट पर पहचान की गई थी। इनसे बचने के लिए हर प्रकार की संभव कोशिश की जा रही है। साइबर सिक्योरिटी का मुद्दा इस समय काफी चर्चा में है। पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन के लिए इन वेबसाइट पर कार्रवाई की गई है। रिलीज में कहा गया था कि सरकार ऐसी वेबसाइट को लेकर काफी गंभीर है जो यूजर्स की निजी जानकारी हासिल कर रहे हैं। इसके साथ ही CERT-In की तरफ से सिक्योरिटी गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि आपको किसी भी ऐसी वेबसाइट को एक्सेस नहीं करना चाहिए जो आपका निजी डेटा हासिल कर रही हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल किसी भी जगह पर किया जा सकता है।





































