नई दिल्ली : संसद में हंगामा, हंगामें के बीच पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई

parmodkumar

0
124

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार को शुरुआत होते ही हंगामा हो गया। इसी हंगामें के बीच पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। आज जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने जहां अदाणी और संभल मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए नारेबाजी शुरू कर दी वहीं भाजपा व उसके सहयोगी दलों ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

इसके बाद संसद ने दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमने भारतीय संविधान को अपनाने की एक सदी की चौथी तिमाही में प्रवेश करके अपना वर्तमान सत्र शुरू किया। पूरे सप्ताह सदन में कामकाज नहीं हो सका। किसी को भी सदन को ठप नहीं करना चाहिए।

हंगामे की भेंट चढ़ा अब तक का सत्र

ज्ञात रहे कि संसद का शीतकालीन सत्र का यह तीसरा सप्ताह है और संसद की ज्यादात्तर कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी है। सत्तापक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हंगामा और नारेबाजी करते रहे हैं जिस