साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। साइबर ठग अब लोगों के घर रजिस्टर्ड डाक से एक पत्र भेज रहे हैं। जिसमें हेल्थ रिसर्च सेंटर का हवाला देकर आपका नाम, बैंक खाता नंबर, आईसीएफसी कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भर कर भेजने के लिए कहा जाता है। साथ ही एक स्क्रैच कूपन भी भेजा जा रहा है। जिसमें कार,बाइक, विदेश यात्रा के टूर पैकेज, लैपटॉप आदि दिखाए गए हैं।
पत्र में कहा गया है कि आपको ईनाम लेने के लिए टैक्स चुकाना होगा। साथ ही आपको इस पत्र में दिए गए कॉलम में अपनी पूरी जानकारी भरकर उनको भेजनी होगी। जिसमें नाम, बैंक खाता नंबर, आईसीएफसी कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर भेजने होंगे। कंपनी की ओर से एक क्यूआर कोड भी दिया गया है। आपको यह डिटेल भर कर क्यू आर कोड या व्हाटस एप पर भेजनी होंगी।
अधिकारी के अनुसार
साइबर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर कपिल कुमार ने कहा कि इस तरह के पत्र से सावधान रहें। अपनी बैंक संबंधी व निजी जानकारी किसी को न दें। किसी तरह के फ्री के पुरस्कार दिए जाने की योजनाओं से सावधान रहें। त्योहार के सीजन में साइबर ठग अधिक सक्रिय होते हैं।













































