नया वनप्लस फोन पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड 2 5G का अपग्रेड वेरियंट है। वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरे और 4500mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड 2टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है। फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 33,999 रुपये है। वनप्लस के इस फोन की बिक्री 5 जुलाई से ऐमजॉन, वनप्लस की वेबसाइट, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और चुनिंदा रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध होगा। फोन को ग्रे शैडो और जेड फॉग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस का यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑक्सीजनओएस 12.1 स्किन मिलती है। फोन में 6.43 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.8 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। वनप्लस के इस फोन से 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कैमरा सुपर स्लो मोशन वीडियो फीचर के साथ आता है। इसके अलावा कैमरे में ड्यूल-एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 सेंसर दिया दया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और SAR सेंसर दिए गए हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। वनप्लस के इस फोन का डाइमेंशन 159.1×73.2×8.2 मिलीमीटर और वजन 190 ग्राम है। स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट भी मिलता है।
भारत में लॉन्च हुआ नया वनप्लस 2T 5G, दाम और फीचर्स हैं पावरफुल
Parmod Kumar