हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी

Parmod Kumar

0
603

पेट्रोल डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Price) जारी हो गई हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार (Wednesday) को बड़े दिनों बाद आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल डीजल दोनों के दाम में कटौती की है. हरियाणा में बुधवार 24 मार्च को पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आई. हरियाणा में पेट्रोल के दाम 88.61 रुपये प्रति लीटर से घटकर 88.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल के दाम 81.58 रुपये प्रति लीटर से घटकर 81.41 रुपये पर आ गए हैं.
बता दें कि तेल कंपनियों ने 24 दिन पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर रखने के बाद इसके दाम कम किए हैं. आज पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे और डीजल की कीमत में 17 पैसे की कमी की गई है. इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 90.99 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 81.30 रुपये लीटर पर आ गया. वहीं चंडीगढ़ में दामों में भी कमी आई. डीजल 81.17 रुपये से कम होकर 81 रुपये और पेट्रोल 87.73 रुपये प्रति लीटर से घटकर 87.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.