New Year 2026: व्हाट्सएप पर आए ‘Happy New Year’ मैसेज से रहें सावधान, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट!

parmodkumar

0
17

New Year 2026 Scam Alert: अगर आपके नंबर पर किसी अनजान नंबर हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज आ रहा है तो संभल जाइए। एक मैसेज की वजह से आपका खाता खाली हो सकता है। ऐसे मैसेज आने के बाद आपको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए।
नए साल का जश्न शुरू हो चुका है, और सभी के फोन पर “हैप्पी न्यू ईयर” के मैसेज आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन मैसेजेस के साथ एक बड़ी धोखाधड़ी जुड़ी हो सकती है?

अगर आपके फोन पर किसी अनजान नंबर से हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज आ रहा है और साथ में लिंक या किसी वेबसाइट का लिंक है, तो ये एक फिशिंग स्कैम हो सकता है। ऐसे मैसेजेस के जरिए हैकर आपके व्यक्तिगत डेटा या बैंकिंग डिटेल्स चुराने की कोशिश कर सकते हैं।

ये धोखाधड़ी आपकी बैंकिंग जानकारी चुराकर आपका खाता खाली कर सकती है। यदि आपको भी ऐसा कोई संदिग्ध मैसेज आए, तो तुरंत उसे अनदेखा करें और रिपोर्ट करें। आइए जानते हैं इन मैसेजेस से कैसे बचें और क्या सावधानियां

कभी भी अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें
अगर किसी अनजान नंबर से “हैप्पी न्यू ईयर” का मैसेज आता है और उसमें किसी लिंक या वेबसाइट का जिक्र है, तो उसे बिल्कुल न खोलें। ये लिंक आपके व्यक्तिगत डेटा को चोरी करने के लिए हो सकते हैं। ऐसे मैसेज को तत्काल डिलीट करें।

व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें

किसी भी अनजान व्यक्ति या नंबर से आपकी पर्सनल जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स या ओटीपी मांगी जा रही है तो भूल से भी कोई डिटेल साझा न करें। अपनी डिटेल साझा करके आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। पर्सनल जानकारी मांगने वाले नंबरों को तत्काल ब्लॉक करें।

संदिग्ध मैसेज को तुरंत रिपोर्ट करें
अगर आपको किसी नंबर से संदेहास्पद मैसेज मिलता है, तो उसे अपनी मैसेजिंग ऐप्स के जरिए रिपोर्ट करें और उसे ब्लॉक कर दें। ऐसे नंबरों को गलती से भई सेव न करें। ये नंबर आपकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैंक और अन्य अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग्स चेक करें
अपने बैंकिंग अकाउंट और अन्य महत्वपूर्ण ऐप्स के सुरक्षा सेटिंग्स चेक करें। जहां तक संभव हो, दो-चरणीय प्रमाणीकरण (2FA) एक्टिवेट करें ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे। ऐसा करने से भी आप अपने खाते को सुरक्षित रख सकते हैं।

स्मार्टफोन और ऐप्स को अपडेट रखें
हमेशा अपने फोन और ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें ताकि किसी भी संभावित सिक्योरिटी रिस्क से बचा जा सके। अक्सर यै हैकिंग के मामले तभी सामने आते हैं जब आपके मोबाइल में अपडेटेड सिक्योरिटी न हो।