नहीं रहे मास्टर सूबेसिंह चाहरवाला, पूरा सिरसा हमेशा उनको याद करता रहेगा!

parmod kumar

0
814
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव चाहरवाला के रहने वाले समाजसेवी मास्टर सूबेसिंह चाहरवाला का 4 जनवरी को निधन हो गया, वे कैंसर से पीड़ित थे, उन्होंने सिरसा का नाम रोशन किया चाहे शहीदों की बात हो या बेटियों की, दबे कुचले वर्ग की आवाज उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते थे, उन्होंने बेटियों को सम्मान दिलाने की पहल पर बेटी जन्म पर कुआ पूजन की शुरुआत की, इसके अलावा सिरसा में एक ही दिन में एक साथ शहीदों की कई प्रतिमाएं स्थापित करवाकर उन्होंने सिरसा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया, इसके साथ पिछड़ा इलाका कहे जाना वाला चौपटा क्षेत्र के विकास के मुद्दे उठाये, आज सिरसा उनको श्रद्धांजलि देते हुए नमन करता है, ऐसे शख्स हमेशा लोगों के दिलों में जिन्दा रहेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here