सिरसा की कालांवाली सीट आरक्षित है, यहां से कांग्रेस के विधायक है शीशपाल केहरवाला, बीजेपी की टिकट पर यहां से बलकौर सिंह ने चुनाव लड़ा था, अब राजेंदर देसूजोधा मुख्य दावेदार है, इसके साथ अब बीजेपी और हलोपा के गठबंधन की चर्चा शुरू हो गयी है, सिरसा में कालांवाली सीट पर गोपाल कांडा अपना हक जता रहे हैं, गोपाल कांडा ने हलोपा नेता हरमंदर सिंह मराड़ को जिम्मेदारी सौंपी है, मराड़ हलके के गांव झोरडऱोही के रहने वाले हैं, पंचायत विभाग में अधिकारी रहे हैं, पूरी नौकरी बड़ागुढ़ा खंड में की है, गांव गांव में लोग उनको जानते हैं, ऐसे में अब यहां से हलोपा नेता हरमंदर सिंह मराड़ ने गांव गांव जाकर पार्टी को मजबूत और जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
Kalanwali में हरमंदर मराड़ की इंट्री| गोपाल कांडा मिलाएंगे बीजेपी से हाथ? HLP| BJP| Gopal Kanda|
parmod kumar












































