Nikki Payla Murder Case: ग्रेटर नोएडा में 26 साल की निक्की की दर्दनाक मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। जिस दिन निक्की की मौत हुई, आखिर उस दिन क्या हुआ था?
आखिर 21 अगस्त को ऐसा क्या हुआ, जो मामला इतना बढ़ गया कि निक्की पायला को दर्दनाक मौत मिली? यह सवाल हर किसी के जेहन में घूम रहा है कि आखिर घटना वाले दिन क्या-क्या हुआ था, किस बात पर विवाद बढ़ा? पुलिस की जांच में इसे लेकर परतें खुलती जा रही हैं। पुलिस जांच में जो बात सामने आ रही है कि उसके मुताबिक 21 अगस्त को विपिन और निक्की के बीच बढ़े झगड़े के पीछे कोई ‘तीसरी’ भी थी।
ग्रेटर नोएडा में निक्की पायला की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आरोप हैं कि दहेज के लालच में निक्की के पति विपिन भाटी और उसके परिवार ने मिलकर उसे जलाकर मार दिया। पुलिस पति, जेठ और सास-ससुर को गिरफ्तार कर चुकी है। निक्की के परिजनों का आरोप है कि विपिन अपनी पत्नी और परिवार के बिना बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहा था। इसी के बाद झगड़ा शुरू हो गया।
क्या कहा निक्की के परिजनों ने
निक्की के परिजनों ने पुलिस को जो बयान दिए हैं, उसके मुताबिक विपिन के संबंध किसी अन्य महिला से भी थे। वो अपनी पत्नी को घर पर छोड़कर घूमने जाना चाहता था। इसी बात पर 21 अगस्त को दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और उसका नतीजा निक्की की मौत के रूप में सामने आया। निक्की को विपिन के घूमने जाने से ऐतराज था। इसी पर झगड़ा बढ़ता चलता गया। आरोप के मुताबिक पहले विपिन और निक्की के बीच में झगड़ा हो रहा था और जल्द ही परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हो गए। बाद में निक्की को जलाकर मार दिया गया। इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
दोनों के बीच नहीं हो रही थी बातचीत
पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई है कि निक्की और विपिन भले ही एक छत के नीचे रहते थे, लेकिन दोनों के बीच करीब 2 हफ्ते से कोई बातचीत नहीं हो रही थी। पुलिस के मुताबिक घरेलू विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों बात ही नहीं कर रहे थे।
80 फीसदी तक झुलसी निक्की
निक्की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वह 80 फीसदी तक झुलस गई थी। अब पुलिस ने विपिन, निक्की के सास-ससुर दया व सतबीर और विपिन के भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी 2016 में एक ही दिन विपिन और रोहित नाम के दो भाइयों से हुई थी।














































