अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 22 एकड़ में 1857 के शहीदों की याद में शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 539.39 करोड़ रुपये से बन रहे इस प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और 2024 के आरंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका उद्घाटन कराने की तैयारी है। फिलहाल इसमें आर्ट वर्क का काम चल रहा है। शहीद स्मारक का निर्माण कार्य वर्ष 2021 में शुरू हुआ था।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की जनता को कई सौगातें मिली हैं या मिलने की नींव रखी दी गई है। इन सौगातों ने लोगों के जनजीवन पर काफी असर डाला है। इनमें से कई सौगातें बहुप्रतीक्षित थीं। एक नजर डालते हैं ऐसी नौ बड़ी सौगातों पर…
हिसार: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तैयार, जल्द उड़ान
हिसार में एयरपोर्ट की मांग कई सालों से चल रही थी, जो पूरी हुई मनोहर सरकार के दूसरे कार्यकाल में। हिसार का महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नौ साल में सरकार का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। हवाई अड्डे के दूसरे चरण के निर्माण के लिए सरकार ने 946 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इस धनराशि को अगले तीन साल तक हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए खर्च किया जाएगा। यात्री लाइन के अलावा कार्गो रेलवे लाइन का निर्माण भी होना है। हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 7200 एकड़ जमीन की व्यवस्था की गई है। 10 हजार फुट लंबी हवाई पट्टी बनाने का काम 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। मार्च 2024 से पहले यहां उड़ान शुरू करने की तैयारी है।
करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज
सीएम सिटी कर्णनगरी को पिछले नौ साल में सबसे बड़ी सौगात कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मिली। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने वैसाखी के दिन 13 अप्रैल 2017 को किया था। यह देश की सबसे बड़े ओपीडी वाले मेडिकल कॉलेजों में शुमार है। 50 एकड़ क्षेत्र में यह मेडिकल कॉलेज 646 करोड़ रुपये से बनकर तैयार हुआ था। 650 बेड की क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज का अभी पहला फेज बना है। दूसरे चरण में पांच मंजिला ट्रामा सेंटर, अस्पताल भवन, परीक्षा हॉल, स्किल लैब, सिंगल बेसमेंट पार्किंग, आठ मंजिला छात्रावास, प्रोफेसर क्वार्टर, सामुदायिक भवन, एनिमल हाउस, बॉयोमेडिकल वेस्ट प्लांट और एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी।
रोहतक: मेट्रो की तर्ज पर बना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक
रोहतक में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनने से शहर के लोगों को पांच रेल फाटक से मुक्ति मिली है। 315 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट साल 2018 में शुरू और 2022 में पूरा हुआ। अक्तूबर 2022 में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया था। इस ट्रैक के बनने के बाद से रोहतक में बजरंग भवन, सोनीपत रोड, बस स्टैंड रोड, चिन्नोट कॉलोनी, सेक्टर छह की क्रॉसिंग पर अब जाम नहीं लगता। पांच किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के उखाड़कर अब सड़क बनाई जानी है।













































