Nissan Gravite: निसान ला रही है अपनी किफायती 7-सीटर कार, लॉन्च से पहले जानें इसकी खासियतें

parmodkumar

0
3

निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) साल 2026 की शुरुआत एक बड़े धमाके के साथ करने जा रही है। कंपनी 21 जनवरी 2026 को भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट MPV (मल्टी-पर्पज वीकल) Gravite लॉन्च करने जा रही है। इसके ठीक बाद कंपनी एक नई SUV टेक्टॉन (Tekton) भी पेश करने वाली है। यह निसान के उस बड़े प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अगले डेढ़ साल में 3 नई गाड़ियां मार्केट में उतारेगी।

कैसी दिखेगी नई Nissan Gravite ?
निसान की यह नई कार रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन इसका लुक बिल्कुल अलग और आधुनिक होगा।

शानदार फ्रंट लुक – इसमें एक बड़ी काली ग्रिल, पतली LED लाइट स्ट्रिप और मस्कुलर बोनट दिया गया है। सामने की तरफ बड़े अक्षरों में Gravite लिखा होगा।

स्पोर्टी बैक साइड – पीछे की तरफ आपस में जुड़ी हुई यानी कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और एक स्पोर्टी बंपर मिलेगा, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।

अंदर की जगह – इसमें 7-सीटर लेआउट होगा, यानी इसमें तीन लाइनों (3-रो) वाली बैठने की व्यवस्था होगी, जिसे जरूरत के हिसाब से फोल्ड या एडजस्ट किया जा सकेगा। कंपनी का पूरा ध्यान केबिन की जगह और कंफर्ट पर है।

इंजन और पावर

इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन दो विकल्पों में आएगा। एक नैचुरली एस्पिरेटेड नॉर्मल पेट्रोल इंजन और दूसरा ज्यादा पावर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। ग्राहकों को मैन्युअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के गियरबॉक्स चुनने का मौका मिलेगा।

कब आएगी यह कार और कितनी होगी कीमत?

मार्च 2026 से यह कार शोरूम पर दिखने लगेगी और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि निसान इसकी कीमत बहुत ही किफायती रखेगी ताकि यह आम बजट वाले परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सके।

इन कारों से होगा मुकाबला

निसान ग्रेवाइट (Gravite) का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा और रेनॉ ट्राइबर जैसी कारों से होगा। अपनी कम कीमत और शानदार लुक की वजह से यह मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।

निसान की भविष्य की तैयारी
निसान भारत को अपना बड़ा हब बना रहा है। Gravite के बाद 4 फरवरी को कंपनी अपनी 5-सीटर SUV Tekton पेश करेगी। साथ ही कंपनी 2027 तक अपनी सर्विस सेंटर्स और शोरूम की संख्या बढ़ाकर 250 करने का लक्ष्य रख रही है। ये सभी गाड़ियां भारत में बनेंगी और यहां से दूसरे देशों में भी भेजी जाएंगी। दिसंबर 2025 में निसान ने रिकॉर्ड 13,470 गाड़ियां एक्सपोर्ट की हैं।