हरियाणा के ओढ़ां में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रगति रैली की, इस रैली के लिहाज से बड़ी घोषणा नहीं हो पायी, सीएम से लोगों को उम्मीद थी कि डबवाली को पुलिस जिला, यहां नशेको ख़त्म करने के लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू करवाने की बात की जाएगी लेकिन तीनों में से कोई घोषणा नहीं हुई, सीएम ने पुलिस जिला पर कोई बात नहीं की, एक सो एकड़ जमीन बनवाला देने को तैयार है लेकिन उस पर सीएम ने कहा कि इस जमीन को प्रयोग में लेंगे, कब लेंगे ये नहीं बताया, इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज के निर्माण शुरू करवाने को हरी झंडी नहीं मिली, सिर्फ ये कहा कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज बनाएंगे, कब बनाएंगे इसका समय नहीं बताया, कई घोषणाएं गांव और शहर के लिए भी की, देखिये ये पूरा वीडियो
प्रगति रैली में बड़ी घोषणा नहीं, पुलिस जिला-यूनिवर्सिटी अभी नहीं, मेडिकल कॉलेज पर गोली दे गए!
Parmod Kumar