सिरसा में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग ली, इस मीटिंग में कुल 16 शिकायतें रखी गयी, सभी शिकायतों को सुना गया, एक शिकायत हैरान कर देने वाली थी, एक शिकायतकर्ता पहुंचा, बोला कि मंत्री जी, शमशाबाद पट्टी की जमाबंदी और इंतकाल नहीं हो रहे हैं, मंत्री ने तहसीलदार को बुलाया, तहसीलदार बोली: सर हमारे पास पेज नहीं है, प्रिंटर नहीं है, हमने कई बार सीटीएम ऑफिस में बोला है, आदित्य चौटाला बोले: पेज मैं भिजवा देता हूँ, मंत्री बोले ये मूर्खता की बात है, काम से जी चुराने वाली बात है, महिला थी, कोई दूसरा होता तो उनके खिलाफ कार्रवाई करता, सभी ने हैरानी जताते हुए कहा कि लोग पिछले छह महीने से परेशान है, ऑफिस में कागज नहीं है, प्रिंटर नहीं है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
होम Haryana News Sirsa ऑफिस में इंतकाल-जमाबंदी नहीं| Tehsildar बोली: Page-Printer नहीं है| मंत्री बोले:...
Sirsa ऑफिस में इंतकाल-जमाबंदी नहीं| Tehsildar बोली: Page-Printer नहीं है| मंत्री बोले: मूर्खता है|
lalita soni