हरियाणा सरकार नया हेलिकॉप्टर खरीदने की योजना बना रही है। करीब इस पर 75 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने मनोहर लाल सरकार को घेरा है। आप का कहना है कि प्रदेश की जनता जान जोखिम में डालकर बसों पर लटकी हुई है। कमाल की बात यह है कि इस उड़नखटोले की कीमत का भुगतान वही जनता करेगी, जो जान जोखिम में डालकर बसों में लटकी हुई है। हरियाणा सरकार के मौजूदा हेलिकॉप्टर की एक्सपायरी डेट का समय 90 से 100 घंटे की उड़ान का बचा है। इसलिए सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदने का निर्णय लया है। इसकी कीमत 75 करोड़ रुपए होगी। सरकार के पास एक सरकारी प्लेन भी है। प्लेन की खरीद हरियाणा सरकार ने पहले कार्यकाल के दौरान की थी, जबकि हेलिकॉप्टर की खरीद हुड्डा सरकार के समय हुई थी। पायलट और इंजीनियर की टीम ने सरकार को नया हेलिकॉप्टर खरीदने का सुझाव दिया है। यह मामला हाई पावर परचेज कमेटी के समक्ष है और नए सुरक्षा मानकों को तय करके सरकार खरीद करेगी।