कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में सरसों व गेहूं की बिजाई के लिए खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को गेहूं व सरसों की बिजाई से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद के सही ढंग से वितरण को लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। विभाग ने नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं। किसान खाद के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे जरूरत के अनुरूप ही खाद लें और खाद का भंडारण न करें। कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि सरकार किसानों के हित में खड़ी है। किसान को खाद व बीज से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा, इसके साथ-साथ खाद का सही ढंग से वितरण भी जरूरी है, जिसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि रबी सीजन की प्रमुख फसलें सरसों एवं गेहूं हैं, सरसों की फसल की बिजाई लगभग 3,68,000 एकड़ में होती है जोकि अभी तक 1,17,500 एकड़ में हो चुकी हैं। किसानों को सरसों की बिजाई के लिए इस वर्ष सितंबर में 84,720 बैग डीएपी एवं अक्तूबर में 1,52,917 बैग डीएपी एवं 19,500 बैग एसएसपी वितरित किए जा चुके हैं।














































