हरियाणा में नगर परिषद व नगर निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रकिया शुरू हो रही है, जो 4 जून तक चलेगी। अभी तक किसी भी पार्टी ने प्रधान पद के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। इसलिए आज पहले दिन किसी भी पार्टी उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने के आसार कम हैं, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। अभी तक इनेलो ने बहादुरगढ़ नगर परिषद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, परंतु ओपी चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा होने के बाद विधायक अभय चौटाला उनकी जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने में जुटे हुए हैं। भाजपा ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से नाम मांग लिए हैं। पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। हरियाणा कांग्रेस निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ेगी या नहीं, इस पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है। पार्टी आज होने वाली विधायक दल की मीटिंग में इस पर चर्चा करेगी। कांग्रेस के निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने के आसार कम हैं। आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ने का फैसला कर चुकी है। पार्टी ने चुनाव आयोग के पास झाडू सिंबल पर लड़ने के लिए आवेदन किया था। आयोग ने भी उन्हें झाडू का सिंबल अलॉट कर दिया है, लेकिन पार्टी ने अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की।
आज से निकाय चुनाव के लिए नामांकन:सिंबल पर चुनाव लड़ने वाली पार्टियों ने जारी नहीं की उम्मीदवारों की सूची
Parmod Kumar