राज्य सभा की एक सीट के लिए आज से लिए जाएंगे नामांकन पत्र !

parmod kumar

0
30
मध्य प्रदेश से राज्य सभा की रिक्त हुई एक सीट पर उपचुनाव के लिए आज से नामांकन पत्र लेने का दौर शुरू होगा। आवश्यकता पड़ने पर तीन सितंबर को कराया जाएगा। नामांकन पत्र को 21 अगस्त को दोपहर तीन बजे तक इन्हें स्वीकार किया जाएगा। 26 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद चार जून 2024 को राज्य सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया था, जिसके कारण सीट रिक्त हुई है। इस कारण इस सीट पर चुनाव करवाना पड़ रहा है।
230 सदस्यीय विधानसभा में दलीय स्थिति के अनुसार भाजपा के प्रत्याशी का निर्वाचित होना तय है। पार्टी की सदस्य संख्या 163 है। जबकि, कांग्रेस के सदस्य 64 और एक भारतीय आदिवासी पार्टी से है। शिवराज सिंह चौहान और रामनिवास रावत के अपने स्थान से त्यागपत्र देने के कारण दो स्थान रिक्त हैं।