पंजाब विधानसभा स्पीकर और भगवंत मान सरकार के दो मंत्रियों समेत AAP के कई विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Parmod Kumar

0
126

पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एक अदालत ने मंगलवार को पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान और दो कैबिनेट मंत्रियों गुरमीत सिंह मीत हेयर और लालजीत सिंह भुल्लर सहित नौ लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। इनके अलावा आम आदमी पार्टी के कुछ अन्य विधायकों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है। ये नेता और पार्टी कार्यकर्ता अगस्त 2020 में अमृतसर और तरनतारन के सीमावर्ती जिलों में जहरीली शराब से हुई 100 से ज्यादा मौतों के विरोध में धरना दे रहे थे। इसको लेकर उनके खिलाफ एक केस दर्ज हुआ था। जब अदालत में उन्हें पेश होने के लिए बुलाया गया तो वे नहीं आए। इस दौरान इन नेताओं को कई बार अदालत में पेश होने के लिए तलब किया गया, लेकिन वे फिर भी नहीं आए। इसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार थी। घटना के विरोध में उस वक्त विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने पूरे राज्य में जोरदार धरना-प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की थी। उनका आरोप था कि सरकार की लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुईं। पार्टी ने सरकार के कई मंत्रियों और विधायको को भी जहरीली शराब के कारोबार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट के सीटिंग जज से इस मामले की जांच कराने की मांग की थी।