24 घंटे में लू के एक भी केस नहीं, दिल्ली में मौसम की मेहरबानी से अस्पताल में हालात कंट्रोल में

parmod kumar

0
37

 पिछले दिनों हुई बारिश ने दिल्लीवालों को न केवल गर्मी से राहत दी है, बल्कि हीट स्ट्रोक से होने वाली मौत के खतरे को भी कम कर दिया है। सोमवार को दिल्ली में हीट स्ट्रोक की वजह से एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ। एलएनजेपी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखे गए दो मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए और उन्हें सोमवार को छुट्टी मिल गई।

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अब हीट स्ट्रोक के मरीज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो मरीज वेंटिलेटर पर थे, लेकिन बड़ी बात यह है कि इलाज के बाद न केवल दोनों वेंटिलेटर से बाहर आ गए बल्कि पूरी तरह से ठीक होकर घर भी चले गए। दोनों हाई ग्रेड फीवर की वजह से एडमिट हुए थे, जिसमें एक की उम्र 65 साल थी और दूसरे की 59 साल। उन्होंने कहा कि अभी भी अस्पताल में 11 लोग एडमिट हैं और इसमें से दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं, बाकी 9 की हालत स्थिर है। एलएनजेपी में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है और अस्पताल में 4 ब्रॉट डेड मरीज की पुष्टि हुई थी।