सिरसा जिले के गांव मोचीवाली से गुजरने वाली नई मोचीवाली माइनर में पानी पूरा नहीं आ रहा है, जिससे किसानों की फसलें सूख रही है, आज मोचीवाली के अलावा जोधकां, कुकड़थाना व डिंग के किसानों ने माइनर में लगे गेज को देखकर रोष जताया, कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी हमारा पानी पूरा करे, वरना किसान जाम लगाएंगे, हर बार जब माइनर में पानी आता है तो माइनर टूट जाती है, क्योंकि पूरी तरह से जर्जर हालात में है, जब पानी चलता है तो पानी पूरा नहीं होता, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ|
माइनर में नहीं पूरा पानी| किसानों की फसलें सूखी| अफसर नहीं करते कार्रवाई| Sirsa| Kisan| Mainer|
lalita soni