दिल्ली ही नहीं, हरियाणा के इन 5 जिलों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

0
13

दिल्ली ही नहीं, हरियाणा के इन 5 जिलों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

सुबह-सुबह हिला NCR, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

चंडीगढ़: सोमवार सुबह दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र दिल्ली में था, इसलिए वहां झटके अधिक तीव्र थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। सुबह 5:36 बजे जब लोग गहरी नींद में थे, तभी धरती हिलने लगी, जिससे घबराकर लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे।

हरियाणा के इन जिलों में महसूस किए गए झटके

दिल्ली के अलावा हरियाणा के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। खासतौर पर गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और बहादुरगढ़ में धरती हिली। लोगों ने बताया कि भूकंप के साथ एक तेज़ आवाज़ भी सुनाई दी। झटके इतने तेज़ थे कि खिड़कियां, दरवाजे और घर के अन्य सामान हिलने लगे।

भूकंप का केंद्र और गहराई

भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कम गहराई का भूकंप था, इसलिए कंपन ज़्यादा महसूस हुआ। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

लोगों ने महसूस किया तेज़ कंपन

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि बिस्तर, दीवारें और पंखे तक हिलने लगे थे। कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगा जैसे सबकुछ झूल रहा हो। यह भूकंप NCR में काफी समय बाद आया है, जिससे लोग दहशत में आ गए।

भूकंप आने पर क्या करें?

भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सावधानी बरतना ज़रूरी है। विशेषज्ञों के मुताबिक –

  • घर के अंदर हैं तो मजबूत फर्नीचर के नीचे छिपें।
  • बाहर निकलने का समय न हो तो दीवार से सटकर बैठें और सिर को हाथों से ढक लें।
  • खुले मैदान में जाना सबसे सुरक्षित होता है।
  • लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों का उपयोग करें।
  • भूकंप के झटकों के बाद भी कुछ देर तक सतर्क रहें क्योंकि अफ्टरशॉक्स आ सकते हैं।

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।