अबमहिला पर होगी कार्रवाई, झज्जर में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष की कार्रवाई

parmod kumar

0
68

उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने झज्जर और रेवाड़ी जिले के 10 मामलों में सुनवाई की। एक मामले की सुनवाई करते हुए उपाध्यक्ष ने जांच अधिकारी को बदलने के निर्देश दिए। वहीं, तीन मामलों को दोनों पक्षों की सहमति के साथ खत्म करने के लिए कहा। तीन मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया। दो मामलों में दोनों पक्षों को अगली सुनवाई के लिए महिला आयोग पंचकूला में बुलाया।

एक मामले में महिला ने शिकायत दी कि उसके साथ मारपीट की जाती है। पति ने एक बच्चा अपने पास रखा हुआ है। महिला के पति ने कहा कि वह महिला को नहीं रख सकता और तलाक लेना चाहता है। इस मामले में उपाध्यक्ष ने 7 अगस्त को दोनों पक्षों को पंचकूला बुलाया। शिकायतकर्ता महिलाओं से पुलिस अधिकारियों के व्यवहार के बारे में भी पूछा। इस पर सभी शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है। इस दौरान एसीपी शुभम व पुलिस जांच अधिकारी मौजूद रहे।

एक महिला ने आरोप लगाया कि करनाल निवासी एक व्यक्ति ने उसे इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ सहमति संबंध में रहा। अब तीन साल बाद वह शादी से इंकार कर रहा है। पीड़ित महिला का बेटा बोला कि उसकी मां के साथ गलत हुआ है