भारतीय रेलवे ने अनूपगढ़-बठिंडा के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार सिरसा तक कर दिया गया है। ट्रेन 7 बज कर 50 मिनट पर सिरसा से रवाना होगी और फिर बठिंडा होते हुए अनूपगढ़ पहुंचेगी। सांसद सुनीता दुग्गल ने गुरुवार सुबह ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से सिरसा के यात्रियों की राजस्थान के साथ सीधी कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पंजाब के बठिंडा के लिए एक और ट्रेन मिल गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर वर्ग के कल्याण का है। उन्होंने खुद ट्रेन की संख्या को बढ़ाए जाने को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की थी। नई ट्रेन दिए जाने के अलावा कुछ ट्रेन को रोके जाने का अनुरोध किया था, जिस पर रेल मंत्री ने संज्ञान लिया है। अब सिरसा में राजस्थान के अनूपगढ़ को रेलमार्ग को जोड़ दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस ट्रेन से बीकानेर जाने वाले कैंसर मरीजों को भी लाभ होगा। बता दें कि यह ट्रेन कालांवाली, रामामंडी, सुखचैन, बड़ागुढ़ा ठहरते हुए बठिंडा पहुंचेगी और अनूपगढ़ से दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होकर साढ़े 5 बजे बठिंडा तक आती है। अब बठिंडा से ट्रेन का रूट सिरसा तक निर्धारित कर दिया गया है। इससे पहले सिरसा और बठिंडा के बीच यात्री गाड़ियों की कमी है। सांसद सुनीता दुग्गल ने पूर्व में भी अमृतसर नांदेड़ साहब का ठहराव नरवाना स्टेशन पर, जम्मू तवी-जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव मंडी डबवाली में किया गया है। सांसद दुग्गल ने कहा कि वह क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत है। उनका प्रयास है कि चाहे रेलवे से जुड़ी समस्या हो या किसी अन्य विभाग से, समाधान होना चाहिए। केंद्रीय विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर वह समय-समय पर केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष अपनी मांग रख चुकी है और उनका समाधान भी हुआ है।
सिरसा से अनूपगढ़ के लिए अब सीधी ट्रेन: बठिड़ा तक चलने वाली सवार गाड़ी का विस्तार
Parmod Kumar