सिरसा में बाढ़ ग्रस्त इलाके में किसान अभी भी इस धान की किस्म की रोपाई कर सकते हैं, कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ बाबूलाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके में किसान1509 वरायटी धान की रोपाई कर सकते हैं, ये किसान भाई 15 अगस्त तक कर सकते हैं, इसके साथ घग्गर के पानी से प्रभावित करीब 8 हजार एकड़ में ख़राब फसल के मुआवजे को लेकर सरकार ने क्षष्टिपूर्ति पोर्टल खोला हुआ है, जिसमें अपनी फसल का ब्यौरा दे सकते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
अब किसान करें इस धान की रोपाई| खराब हुई फसल का मुआवजा देगी सरकार| Agriculture| Kisan| Beema| Claim|
lalita soni