अब घर में ही घरेलू उत्पाद मिक्स करके नाइट क्रीम बनाएं, इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा पर ग्लोइंग और निखरा आएगा।

Parmod Kumar

0
412

स्किन केयर प्रॉडक्ट्स के साथ जब कोई स्पेशल टर्म जुड़ जाता है तो इनकी कीमत वास्तविक लागत से कई गुना बढ़ जाती है। जैसे, नाइट क्रीम, अंडर आई क्रीम या ऐक्ने स्कार्स रीमूविंग क्रीम। जबकि ज्यादातर प्रॉडक्ट्स में बहुत कुछ स्पेशल होता नहीं है। फिर आप भी केमिकल उत्पाद का उपयोग क्यों करें अगर इसका नैचरल समाधान आसानी से उपलब्ध है तो! क्योंकि एक तो ये ब्यूटी प्रॉडक्ट्स जेब पर भारी पड़ते हैं और फिर इनमें मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान भी करते हैं। इसलिए आप एक बार कुछ पैसे इंवेस्ट करके सामान खरीदें, घर में मिक्स करके नाइट क्रीम बनाएं और बचे हुए सामान को स्टोर करके रख दें। जब आपकी ये क्रीम समाप्त हो जाए तो फिर से क्रीम बनाने में इस सामान का उपयोग करें। इस तरह एक महीने की नाइट क्रीम आपको मुश्किल से 100 रुपए की पड़ेगी।

Product

 

  • 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1-2 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच बादाम का तेल
  • कुछ बूंदे रोजमेरी ऑयल (एसेंशियल ऑयल्स)
Product इन सभी को एक कटोरी में लेकर मिला लीजिए। आप चाहें तो फ्रेश एलोवेरा काटकर उसका पल्प भी निकाल सकते हैं। एलोवेरा हर स्किन टाइप के लिए बहुत अच्छा मॉइस्चराइजर है. स्किन पर लाइट होने की वजह से खासकर गर्मियों और बारिश के दिनों के लिए ये परफेक्ट रहता है।

कटोरी में सबसे पहले ऐलोवेरा जेल लें और इसके बाद गुलाबजल लेकर दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें। ऐलोवेरा और गुलाबजल दोनों ही बेहद सस्ती और आसानी से मिलने वाली चीजें। त्वचा की देखभाल के लिए इनका उपयोग सदियों से हो रहा है।ये पूरी तरह हर्बल और सुरक्षित होती हैं। खास बात ये है कि इन्हें लगाने से पहले अपनी स्किन टाइप के बारे में नहीं सोचना पड़ता। क्योंकि ये दोनों ही चीजें हर तरह की त्वचा के लिए पर्फेक्ट हैं।

जब ऐलोवेरा जेल और गुलाबजल अच्छी तरह मिक्स हो जाएं तब इस मिक्स में बादाम तेल डालें और फिर इसे अच्छी तरह मिक्स करें। ध्यान रखें कि आपको चीजें इसी क्रम में और अच्छी तरह मिक्स करनी हैं। ताकि आप एक बार में कम से कम 15 दिन की क्रीम बनाकर इसे स्टोर कर सकें और इसमें किसी तरह के बैक्टीरिया या फंगस ना पनप पाएं।माइक्रो (बैक्टीरिया या सूक्ष्मजीव) क्रीम को बचाने के लिए हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। आपके बर्तन एकदम साफ होने चाहिए और पूरी तरह सूखे हुए भी होने चाहिए। साथ ही जिस शीशी या जार में आप क्रीम स्टोर करके रखें,वह भी अच्छी तरह क्लीन और सूखी हुई होनी चाहिए।

Product

  • ऐलोवेरा आपकी स्किन सेल्स को तेजी से रिपेयर करता है और रातभर में आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इससे जब आप सुबह उठती हैं तो आपको अपना चेहरे फ्रेश और नई ऊर्जा से भरा हुआ नजर आता है।
  • गुलाब जल में एंटीइंफ्लेमेंट्री प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो स्किन को गहराई से ठंडक देती है। गुलाबजल स्किन के पीएच लेवल को भी बनाए रखता है। साथ ही यह आपकी त्वचा का रंग निखारता है।
  • बादाम का तेल रूखी और बेजान स्किन में नई जान डालने का काम करता है। ये विटामिन-ई का बहुत अच्छा सोर्स है। इसमें ऐंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को रिपेयर करने के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं।
  • इसके बाद आप इसमें रोजमेरी ऑयल डाल दीजिए। आप चाहें तो किसी और एसेंशियल ऑयल या सीरम का यूज कर सकती हैं, लेकिन कोशिश करें कि वो ऑयल ऑर्गेनिक हों और उसमें केमिकल्स न मिलें हों।
  • इस तैयार क्रीम को आप हर रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सिर्फ 1 सप्ताह के अंदर अपनी त्वचा में फर्क महसूस करें। चेहरे की फाइन लाइन्स, छोटे-छोटे निशान और दाग दूर हो जाएंगे।Product

    इस तैयार क्रीम को आप हर रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सिर्फ 1 सप्ताह के अंदर अपनी त्वचा में फर्क महसूस करें। चेहरे की फाइन लाइन्स, छोटे-छोटे निशान और दाग दूर हो जाएंगे। रात को यह क्रीम लगाने से पहले फेसवॉश जरूर करें। सुबह उठकर ताजे पानी से चेहरा धोने के बाद मॉश्चराइजर या फेस सीरम जरूर लगाएं। इससे आपकी स्किन को मिलनेवाले पोषण का साइकिल पूरा हो जाएगा।