अब पंजाब में कांग्रेस के लिए नई मुसीबत, सिद्धू के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर हुए सुनील जाखड़ नाराज।

Parmod Kumar

0
395

पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें फिलहाल कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद और चरणजीत सिंह चन्नी को नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुनने से लग रहा था कि अब कांग्रेस में सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन पार्टी के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ के एक ट्वीट से नया बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, सुनील जाखड़ ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है।

सुनील जाखड़ ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिस दिन पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी शपथ लेने जा रहे हैं, उसी दिन हरीश रावत का ये बयान कि 2022 का विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, चौंकाने वाला है। यह बयान ना केवल एक मुख्यमंत्री के अधिकारों को कमजोर करने वाला है, बल्कि सीएम पद के लिए चुने जाने की मुख्य वजह को भी नकार रहा है।’