पोर्टल के द्वारा अब HSSC की भर्तियों में विभिन्न पदों के लिए 1 ही फार्म की होगी जरूरत
Parmod Kumar
Parmod Kumar
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की भर्तियों में विभिन्न कैटेगिरी के अब अलग-अलग पदों के लिए एक ही फार्म से आवेदन होगा। इसके लिए आयोग पोर्टल बनवा रहा है। चाहे 100 से ज्यादों पदों की भर्ती हो, उनके लिए एक फार्म से आवेदन किया जा सकेगा। पोर्टल पर योग्यता दर्ज करते ही भर्ती के पदों की लिस्ट दिखेगी।