भारत के अब सिर्फ 3 मैच बाकी, WTC Final में कैसे पहुंचेगा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चाहिए कितनी जीत

parmodkumar

0
5

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तस्वीर अब धीरे धीरे साफ हो रही है. साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 1 जीत दर्ज करते ही ट्रॉफी की तरफ कदम बढ़ाएगी. एडिलेड की हार ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है लेकिन उसके पास अब भी अपने दम पर फाइनल में जगह बनाने का मौका है. अगले तीन मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितनी जीत चाहिए और कितने मैच ड्रॉ होने के बाद भी काम बन जाएगा. इन सभी सवालों के जवाब हम आप देंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम को घर पर खेली गई पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली हार ने जोरदार झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए जीत मुश्किल होगी यह सबको पता है. पर्थ टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद मेजबान टीम ने जैसा पलटवार किया उससे फैंस की उम्मीदों को झटका दिया. हालांकि अब भी कुछ बिगड़ा नहीं है और टीम इंडिया फाइनल में आसानी से पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए मुश्किल काम करना होगा