हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है, अब ओटू झील की खुदाई होगी, इस खुदाई से जो मिटटी निकलेगी, उसको किसान खरीद सकेंगे, इससे जहां झील में पानी का स्टोरेज बढ़ेगा, किसान इस मिटटी को अपनी बंजर जमीन से सोने जैसे फसल ले पाएंगे, इसके साथ सरकार का भी राजस्व बढ़ेगा, सरकार ने तय किया है कि सिंचाई विभाग इसकी खुदाई करके इसे किसानों को बेचेंगे, प्रति टन के हिसाब से 100 रुपये लिए जायेंगे, बाकायदा सीसीटीवी कैमरे के सामने इस मिटटी को ले जाया जायेगा ताकि कोई हेरफेर न हो सके, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह